झारखंड

झारखंड में IT टीम ने दो सीमेंट दुकानों का किया सर्वे, इस तरह व्यवसायियों में मच गया हड़कंप

रांची: रांची (Ranchi), जमशेदपुर और चाईबासा (Chaibasa) की इनकम टैक्स टीम (Income Tax Team) ने चक्रधरपुर की दो बड़ी सीमेंट दुकानों का सोमवार को अचानक सर्वे किया। इससे क्षेत्र के अन्य व्यवसायियों में हड़कंप का माहौल हो गया।

दिन में लगभग 10:30 बजे अचानक इनकम टैक्स की टीम पहुंची और अपना काम शुरू कर दिया। जिन दुकानों का सर्वे किया गया है, वे हैं- मुरारी लाल केडिया (Murari Lal Kedia) और आरके स्टील के कमल अजवानी की सीमेंट दुकान।

दोनों दुकानों के खिलाफ मिली थी शिकायत

बताया जा रहा है कि दोनों दुकानों के खिलाफ मिली शिकायत बाद यह सर्वे का काम शुरू हुआ है। इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के सर्वे का काम चक्रधरपुर में शुरू होते ही इसकी खबर पूरे शहर में आग की तरफ फैल गई।

इस मामले को लेकर किसी अधिकारी ने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker