झारखंड

JAC 12th Topper: एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, देखिए 12वीं के तीनों संकाय की टॉपर लिस्ट

रिजल्ट के साथ ही तीनों संकाय के टॉपर्स (Toppers) की भी घोषणा हो चुकी है। यहां देखिए टॉपर्स लिस्ट (Toppers List)।

JAC 12th Topper List : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 12वीं के तीनों संकाय आर्ट्स (Arts), कॉमर्स (Commerce) और साइंस (Science) का Result जारी कर दिया है।

विद्यार्थी  jac.jharkhand.gov.in  पर जाकर सीधे अपना Result देख सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही तीनों संकाय के टॉपर्स (Toppers) की भी घोषणा हो चुकी है। यहां देखिए टॉपर्स लिस्ट (Toppers List)।

आर्ट्स में जीनत परवीण बनी टॉपर

– गवर्नमेंट हाई स्कूल कांके की जीनत परवीण ने 94.4% से पहला स्थान हासिल किया है।

– दूसरा स्थान प्लस टू हाई स्कूल खूंटी की छात्रा बहमनी धनन ने 92.5%  अंकों के साथ हासिल किया है।

– तीसरा स्थान इंटर कॉलेज रांची की छात्रा दीपाली कुमारी उसुलाइन ने 92.6% अंकों के साथ हासिल किया है।

साइंस में स्नेहा बनी टॉपर

–  साइंस में उर्सुलाईन कॉन्वेंट की स्नेहा ने 98.02% के साथ पहला स्थान हासिल किया है।

– दूसरे स्थान पर इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग की  रितिका कुमारी हैं। जिन्होंने 96.4% प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

– तीसरे स्थान पर बैजनाथ जलन कॉलेज सिसई के छात्र पंकज साहू हैं, जिनके 96% अंक आए हैं।

कॉमर्स में उर्सुलाईन की तीन छात्राएं बनी टॉपर

–  कॉमर्स स्ट्रीम में उर्सुलाईन इंटर कॉलेज रांची के तीन छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है। जिनके नाम है, प्रतिभा साह, शांति कुमारी साह और राज कुमार साह है। तीनों छात्रों  ने 500 में से 474 अंक हासिल किए हैं। पास प्रतिशत 94.8% है।

– दूसरे स्थान पर उर्सुलाईन इंटर कॉलेज रांची रिया कुमारी है,जिन्होंने 94.4% अंक हासिल किए हैं।

– तीसरे स्थान पर सृष्टि कुमारी है, जिनके 94% अंक आए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker