झारखंड

जैक बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा में नहीं होगा OMR शीट का यूज, एक ही प्रश्नपत्र…

Ranchi 10th -12th Exam: साल 2024 की झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बोर्ड की मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा (10th -12th Exam) में OMR शीट का USE नहीं किया जाएगा।

परीक्षार्थियों को एक ही प्रश्न पत्र मिलेगा और ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव (Objective and Subjective) सवाल के जवाब एक ही उत्तरपुस्तिका में देना है। जैक बोर्ड की शुक्रवार को हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया।

प्रश्नों और मार्किंग पैटर्न में भी बदलाव

परीक्षा के ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव प्रश्नों (Objective and Subjective Questions) के अंकों में भी बदलाव किया गया है। 2024 की मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में 30 फीसदी अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे, जबकि 50 फीसदी अंक के प्रश्न लघु व दीर्घ उत्तरीय रहेंगे।

बचे 20 फीसदी अंक आंतरिक मूल्यांकन और प्रैक्टिकल के लिए दिए जाएंगे। 2025 की परीक्षा में 20 फीसदी अंक के ही ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे और 60 फीसदी अंक के सब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। 20 फीसदी अंक प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन (Practical and Internal Assessment) के लिए रहेगा। 30 नवंबर को ही शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने इसके लिए निर्देश दिया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker