Jamshedpur News: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर, चित्रगुप्त नगर में शुक्रवार, को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। टाटा स्टील गम्हरिया के सीनियर मैनेजर, 40 वर्षीय कृष्ण कुमार ने अपनी पत्नी डोली देवी (35) और दो बेटियों-पूजा (13) और मैया (6)-के साथ आत्महत्या कर ली।
चारों के शव एक ही कमरे में फंदे से लटके मिले। पड़ोसियों ने बंद कमरे से दुर्गंध की शिकायत की, जिसके बाद गम्हरिया पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किए।
कैंसर और अवसाद ने तोड़ा परिवार
कृष्ण कुमार को थर्ड स्टेज का कैंसर था और वे हाल ही में मुंबई से कीमोथेरेपी कराकर लौटे थे। उनके पिता शोभिंदो तिवारी ने बताया कि चिकित्सकों ने नियमित कीमोथेरेपी की सलाह दी थी, जो जमशेदपुर में उपलब्ध थी।
कृष्ण ने टाटा स्टील में मेडिकल लीव के लिए आवेदन भी दिया था। लेकिन बुधवार, 21 मई की शाम के बाद से परिवार घर से बाहर नहीं निकला।
पड़ोसियों के मुताबिक, कैंसर का पता चलने के बाद से परिवार अवसाद में था और मुंबई लौटने के बाद किसी से बातचीत बंद कर दी थी।
फोरेंसिक जांच शुरू
शुक्रवार रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली। गम्हरिया थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि दरवाजा तोड़ने पर चारों शव फंदे से लटके मिले। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शवों को MGM मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस परिवार के फोन रिकॉर्ड्स और टाटा स्टील के अधिकारियों से बातचीत कर रही है।