Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार रात 8:55 बजे एक सनसनीखेज लूट की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। पुराना बाजार के बिरसा चौक के पास स्थित प्राप्ति ज्वेलर्स के मालिक अरुण नंदी उर्फ खोकन नंदी से तीन हथियारबंद बदमाशों ने उनके मिस्त्रीपाड़ा स्थित आवास के बाहर पिस्तौल और चाकू की नोंक पर करीब डेढ़ किलो सोने के गहने (लगभग 1.5 करोड़ रुपये की कीमत) और 50,000 रुपये नकद लूट लिए। यह पूरी वारदात उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कैसे हुई लूट की वारदात?
जानकारी के अनुसार, अरुण नंदी अपनी दुकान बंद कर रात करीब 8:15 बजे स्कूटी से मिस्त्रीपाड़ा स्थित अपने घर के लिए निकले थे। उनके पास एक बैग में डेढ़ किलो सोने के गहने और 50,000 रुपये नकद थे। जैसे ही वे अपने घर के मुख्य गेट पर पहुंचे, पहले से घात लगाए तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। एक बदमाश गेट के पीछे छिपा था, दूसरा दरवाजे के पास खड़ा था, और तीसरा बाइक स्टार्ट हालत में सड़क पर इंतजार कर रहा था।
स्कूटी रुकते ही एक बदमाश ने अरुण के गले पर चाकू सटा दिया, जबकि दूसरे ने पिस्तौल उनकी कनपटी पर रखकर धमकाया। छीना-झपटी में अरुण स्कूटी समेत गिर पड़े, और बदमाश बैग लूटकर बाइक से पश्चिम बंगाल की ओर फरार हो गए।
घटना के दौरान सड़क पर खड़े एक युवक बापी पोलाई ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी, जिसके बाद वह पीछे हट गया। अरुण नंदी ने “चोर-चोर” चिल्लाकर शोर मचाया, लेकिन बदमाश भीड़ को चीरते हुए बंगाल सीमा की ओर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पश्चिम बंगाल के जामबनी थाने को अलर्ट किया। चाकुलिया और जामबनी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बंगाल के नुनिया क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य फरार हैं। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि लूटा गया बैग अभी बरामद नहीं हुआ है, लेकिन CCTV फुटेज के आधार पर फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
CCTV में कैद हुई वारदात
CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बदमाश रेनकोट और टोपी पहने गेट के पास चहलकदमी कर रहा था, दूसरा गली में लघुशंका के बहाने खड़ा था, और तीसरा बाइक पर सड़क के किनारे इंतजार कर रहा था। यह दर्शाता है कि बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया।




