Jamshedpur Crime News: पूर्वी सिंहभूम के कदमा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर LIC ग्राउंड के पास छापेमारी कर दो आरोपितों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।
SSP किशोर कौशल के निर्देश पर गठित Special Team ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को दौड़ाकर पकड़ा।
अंकुर और उदयभान पकड़े गए
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अंकुर सिंह और उदयभान सिंह के रूप में हुई। तलाशी में अंकुर के पास एक लोडेड देसी Auto Pistol, दो जिंदा Cartridges और एक iPhone मिला।
उदयभान के पास भी एक लोडेड देसी Pistol, एक जिंदा गोली और एक iPhone बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि अंकुर पहले एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
Arms Act में Case दर्ज
SSP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जेल से छूटने के बाद अंकुर, उदयभान के साथ मिलकर शहर में डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा था। दोनों हथियारों से लोगों को Threaten कर रहे थे।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ Arms Act के तहत मामला दर्ज कर Legal Action शुरू कर दी है।