Homeझारखंडजमशेदपुर : थाने में पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, पति-पत्नी चादर के सहारे...

जमशेदपुर : थाने में पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, पति-पत्नी चादर के सहारे फंदे में झूल गए

Published on

spot_img

जमशेदपुर: Jamshedpur Adityapur जिले के आदित्यपुर एमआईजी (Adityapur MIG) में रहनेवाले जोड़े मुकेश अग्रवाल (34) व उनकी पत्नी वीणा अग्रवाल (30) ने शनिवार को घरेलू विवाद में आत्महत्या (suicide) कर ली।

(Jamshedpur Mukesh Vina Suicide) शनिवार दोपहर दोनों ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और चादर के सहारे फंदे में झूल गए। घरवालों ने खिड़की से उन्हें फंदे से लटकता देखा।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर दोनों को फंदे से उतारा। परिजनों ने दोनों को MGM अस्पताल लाया। यहां डॉक्टरों ने मुकेश और उनकी पत्नी को मृत (Dead) घोषित कर दिया। अस्पताल में वीणा के मायके वालों के साथ मुकेश के घरवाले भी पहुंचे।

उनका दो साल का बेटा संस्कार भी है

मृतका की बहन रीना ने वीणा की सास संतोष अग्रवाल, ससुर युगल अग्रवाल, बड़े भाई नीरू और उनकी पत्नी पर मुकेश व बीणा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। मुकेश स्वीगी में काम करता था। उनका दो साल का बेटा संस्कार भी है।

कमरे में जाकर लगा ली फांसी

तीन साल पहले शादी करनेवाले मुकेश अपने माता-पिता, पुत्र और पत्नी के साथ MIG के फ्लैट में रहते थे। मुकेश के माता-पिता ने बहू-बेटे पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप (Accuse) लगाते हुए शुक्रवार की रात आदित्यपुर थाने में FIR की थी। इसी मामले में शनिवार की सुबह मुकेश और उनकी पत्नी वीणा को थाने में बुलाया गया था।

थाने से घर लौटने के बाद मुकेश और बीणा ने अपने बच्चे को पड़ोसी के हवाले किया और कमरे में जाकर फांसी लगा ली। बीणा के मायके वालों ने आरोप (Accuse) लगाया कि थाने में मुकेश व वीणा के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। पिटाई भी की। इससे आहत होकर दोनों ने फांसी लगा ली। घर से एक पेज का सुसाइड नोट (suicide Note) भी मिला है। इसमें लिखा है- मैं (वीणा) और मेरे पति ने सास ससुर को रखा, सेवा की। पुलिस भी उनकी बात ही मान रही है।

मुकेश ने MIG में एक फ्लैट खरीदा था

वीणा की बहन रीना ने आरोप लगाया (Accuse) कि संपत्ति विवाद को (Property Dispute) लेकर सास-ससुर बीणा को प्रताड़ित करते थे। मुकेश का बड़ा भाई नीरू और उनकी पत्नी भी इसमें साथ देते थे। इधर, आदित्यपुर के थानेदार राजन कुमार ने बताया कि मुकेश को 78 बर्षीया मां ने अपने बहू-बेटे के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायत की थी।

इसलिए दोनों को थाने बुला कर समझौता करने के लिए कहा गया था। घर जाकर फिर से विवाद हुआ व दोनों ने फांसी लगा ली। मुकेश ने MIG में एक फ्लैट खरीदा था। इसके लिए पिता ने भी 14 लाख रुपए दिए थे। मुकेश फ्लैट बेचना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच लड़ाई झगडे होते रहते थे।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...