जामताड़ा पुलिस ने किया लूट की दो बड़ी वारदातों का खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार

0
30
#image_title
Advertisement

Jamtara Crime News: जामताड़ा जिले में हाल ही में हुई दो बड़ी लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए जामताड़ा पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से लूटी गई नकदी, हथियार और वारदात में इस्तेमाल किए गए वाहन बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए अपराधी जामताड़ा थाना क्षेत्र के मोहरा गांव के निवासी हैं।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

  • रियाजुद्दीन अंसारी उर्फ रेहान उर्फ रिजाउल अंसारी
  • शाहरुख अंसारी
  • सोहेल आलम
  • हैदर अंसारी

पुलिस ने इनके पास से एक चार पहिया वाहन, दो बाइक, एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, चार मोबाइल फोन और लूटी गई रकम में से 74 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

लूट की दो वारदातें

जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक (SP) राजकुमार मेहता ने शनिवार को बताया कि 11 जून को जिले में दो अलग-अलग लूट की घटनाएं हुई थीं।

बिंदाथर पाथाना क्षेत्र में हुई घटना

धसनियां गांव के पास मोटरसाइकिल सवार CSP संचालक श्रीपद मंडल से अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर 60 हजार रुपये लूट लिए।

कर्माटांड़ थाना क्षेत्र में हुई घटना

इस क्षेत्र में 40 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।

पुलिस ने की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने त्वरित जांच और छापेमारी के दौरान चारों लुटेरों को धर दबोचा।

छापेमारी टीम में बिंदापाथर थाना प्रभारी विकास पांडेय, चंदन कुमार तिवारी, मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, उमेश सिंह, राकेश रंजन और सशस्त्र बल शामिल थे।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जामताड़ा में अपराध पर अंकुश लगाने और जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।