Jharkhand Crime News: झारखंड के दुमका जिले का शिकारीपाड़ा थाना इलाका एक बार फिर खौफनाक वारदात से सुर्खियों में आ गया है। यहां आमचूआ गांव में शुक्रवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक 70 साल की बुजुर्ग महिला और उसकी नतनी की बेरहमी से हत्या कर दी।
दिल दहला देने वाली बात ये है कि वारदात के वक्त नतनी की सिर्फ 6 महीने की दूधमुंही बच्ची भी घर में मौजूद थी, लेकिन चमत्कारिक रूप से वो पूरी तरह सुरक्षित बच गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, आमचूआ गांव की रहने वाली 70 वर्षीय सोना बास्की अपनी नतनी सोना मुर्मू के साथ अकेले रहती थीं। सोना मुर्मू की शादी डेढ़ साल पहले काठीकुंड के जलुवा डूबा गांव के राजू सोरेन से हुई थी। सोना बास्की के कोई बेटा नहीं था, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी और दामाद को घर जमा कर रखा था। इसी तरह, नतनी सोना मुर्मू के भी कोई बच्चा नहीं था, तो नानी ने ही नतनी और उसके पति राजू को अपने साथ रख लिया।
शुक्रवार को सोना बास्की की बेटी-दामाद किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। वहीं, राजू सोरेन फुटबॉल मैच देखने निकल गया था। घर में सिर्फ नानी सोना बास्की, नतनी सोना मुर्मू और उनकी 6 महीने की मासूम बच्ची सो रही थी। इसी बीच, रात के सन्नाटे में अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर नानी और नतनी पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दूधमुंही बच्ची बिस्तर पर सोई हुई थी और किसी तरह बच गई।
घर लौटे राजू को लगा झटका
रात को फुटबॉल मैच से लौटे राजू सोरेन को घर का मंजर देखकर सदमा लग गया। खून से सन सना कमरा, पत्नी सोना मुर्मू और नानी सास सोना बास्की के शव फर्श पर पड़े थे। इतने में बच्ची की रोने की आवाज आई, जो हत्याकांड से बेखबर थी। राजू ने तुरंत शोर मचाया, आसपास के लोग जमा हो गए। फिर किसी ने शिकारीपाड़ा थाने को सूचना दी।
पुलिस हरकत में, लेकिन चुप्पी साधे
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की सीरियसनेस देखते हुए SDPO विजय कुमार भी देर रात मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, लेकिन पुलिस अभी किसी भी तरह का बयान देने से बच रही है।
संदिग्धों की तलाश में छापेमारी चल रही है। क्या ये पारिवारिक रंजिश का मामला है या लूटपाट? या फिर कुछ और? ये तो जांच के बाद ही साफ होगा।




