चाईबासा में PLFI का सदस्य हाबिल होरो गिरफ़्तार

0
25
Advertisement

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने गुरुवार को पुलिस ने जिले के SP आशुतोष शेखर के निर्देश पर PLFI के सदस्य हाबिल होरो को गिरफ़्तार किया है। इसकी पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने की है।

उल्लेखनीय है कि हाबिल होरो ने सेल के चिरिया माइंस प्रबंधक (Chiria Mines Manager) से विगत 10 जून को पत्र के माध्यम से एक करोड़ की लेवी की मांग की थी। इसके बाद से ही जिले की पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी थी।