झारखंड : पीएफ ऑफिस में चार हजार घूस लेते हेड कलर्क को ACB ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

0
137
Advertisement

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिला समाहरणालय स्थित भविष्य निधि कार्यालय में एसीबी की टीम ने गुरुवार को छापामारी की।

इस दौरान कार्यालय के प्रधान लिपिक (हेड क्लर्क) रामधनी पंडित को चार हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार करने के बाद टीम ने उसे जमशेदपुर ले गयी।

बताया जाता है कि जयमंगल सिंह नामक व्यक्ति द्वारा एसीबी टीम से उक्त प्रधान लिपिक के खिलाफ शिकायत की गई थी।

ततपश्चात, एसीबी की टीम ने लगभग बारह बजे पीएफ ऑफिस में छापामारी कर उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया। उक्त कार्य्यालय की एक महिला कर्मचारी भी संदेह के घेरे में है, जिसकी जांच की जा रही है।