झारखंड

झारखंड : सचिवालय सहित सभी सरकारी कर्मी समय पर पहुंचें ऑफिस, CS का सख्त निर्देश…

रांची: चीफ सेक्रेटरी (CS) सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh) ने सचिवालय सहित अन्य सभी सरकारी कर्मियों को समय पर Office पहुंच जाने का सख्त निर्देश जारी किया है।

इससे संबंधित पत्र उन्होंने सभी विभागों को लिखा है। बायोमेट्रिक उपस्थिति (Biometric Attendance) हर हाल में दर्ज कराने को कहा है।

कई माध्यमों से यह शिकायत मिल रही थी कि बहुत से कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। इस कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है।

1 अप्रैल से बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य

गौरतलब है कि कोरोना काल में पिछले 3 वर्षों से मैनुअल हाजिरी (Manual Attendance) दर्ज कराई जा रही थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद 1 अप्रैल 2023 से बायोमेट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है।

सरकारी कार्यालयों (Government Offices) में 10 से शाम छह बजे तक कार्य दिवस निर्धारित है। बीच में लंच आवर भी है।

कई बार यह देखा जा रहा था कि कर्मचारी 10 बजे के बाद कार्यालय आ रहे हैं और 6 बजने के पहले ही वे निकल जा रहे हैं। यह जानकारी मिलने के बाद ही चीफ सेक्रेटरी ने कार्यालय की Timing को लेकर सख्त रुख अपनाया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker