झारखंड

झारखंड : आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का मांगों के समर्थन में धरना

घंटों चले धरना के बाद उपायुक्त शशि रंजन को एक पांच सूत्री मांग पत्र समर्पित किया गया

खूंटी: झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन (Anganwadi Workers Union) खूंटी जिला इकाई के बैनर तले जिले की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने बकाया मानदेय भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया।

संघ की जिलाध्यक्ष रंजीता देवी (Ranjita Devi) के नेतृत्व में आयोजित धरना में विशेष रूप से संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा सहित सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका शामिल हुई। घंटों चले धरना के बाद उपायुक्त शशि रंजन को एक पांच सूत्री मांग पत्र समर्पित किया गया।

सेविका-सहायिका ने उपायुक्त से मांगों पर तत्काल उचित कार्रवाई की जाए

उपायुक्त (Deputy Commissioner) को मांग पत्र सौंपने के दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल सेविका-सहायिका ने उपायुक्त को बताया कि नौ माह के बकाया मानदेय का भुगतान नहीं होने से कई सेविका-सहायिकाओं के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न होने लगा है। उपायुक्त से गुहार लगायी गयी कि मांगों पर तत्काल उचित कार्रवाई की जाए।

इस दौरान संघ की जिला उपाध्यक्ष (District Vice President) हेमंती देवी, कोषाध्यक्ष बसंती बारला, कुंती देवी, प्रेमिका टोपनो, आशा कोंगाड़ी, करमी लकड़ा, रेशमा खातून, फूलकेरिया केरकेट्टा, एलिस तिर्की, सुजाता देवी, रीतामुनी तिड़ू, मीरा रानी, बिरेन पूर्ति, कोयल मुनि धान, ज्योति तोपनो सहित सैकड़ों सेविका- सहायिका मौजूद रहीं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker