झारखंड

झारखंड विधानसभा : राज्य में डॉक्टर्स पर हमले हो रहे और सरकार चुप क्यों?

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र (Jharkhand Assembly Budget Session) के तीसरे दिन बुधवार को प्रश्नकाल शुरू होते ही भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही (Bhanu Pratap Shahi) सहित अन्य भाजपा के विधायक शोर मचाने लगे।

उनका कहना था कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था (Health Care) खराब हो चुकी है। बुधवार को डॉक्टर काम नहीं कर रहे हैं। उनपर हमले हो रहे हैं।

चिकित्सकों ने बुधवार को स्वास्थ्य सेवाओं को ठप कर दिया

ऐसे में सरकार को गंभीर होना चाहिए। भानु प्रताप शाही ने कहा कि सरकार को आज तत्काल बैठक कर, उस समस्या का समाधान निकालना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि राज्य में लगातार हो रहे चिकित्सकों पर हमले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और झारखंड स्वास्थ्य सेवा संघ (Jharkhand Health Service Association) के संयुक्त आह्वान पर राज्यभर के चिकित्सकों ने बुधवार को स्वास्थ्य सेवाओं को ठप कर दिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker