Jharkhand Cabinet Cabinet: झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) के मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। मंगलवार को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने यह जानकारी दी।
बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी और उन पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि किन मुद्दों पर निर्णय लिए जाएंगे, लेकिन माना जा रहा है कि विकास योजनाओं, नीतिगत फैसलों और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से जुड़े विषयों पर फोकस रहेगा। मंत्रिपरिषद की इस बैठक से राज्य के विकास और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों को लेकर अहम कदम उठाए जाने की उम्मीद है।


