कोडरमा में मिले 266 कोरोना पॉजिटिव, 6 की हुई मौत

0
79
Advertisement

कोडरमा: जिले में 24 घंटे के अंदर कुल 266 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिसमें ट्रू नेट में 120, एन्टी जेन में 39 एवं आरटीपीसीआर में 107 संक्रमित शामिल हैं।

वहीं सोमवार को डोमचांच कोविड सेंटर में इलाजरत 6 लोगों की मौत हुई है।

इधर, कोविड अस्पताल डोमचांच से (17) सहित अन्य निजी अस्पताल से (4), कुल 21 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे।

साथ ही होम आईशोलेशन में रह रहे 268 कोरोना संक्रमित भी स्वस्थ हो गये हैं।