A Hiva crushed a bike rider :रांची के रातू थाना क्षेत्र के सिमरिया में मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया।
हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दंपती बाइक पर कहीं जा रहे थे, तभी हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया, और उन्होंने सड़क जाम कर हाइवा चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जाम से सिमरिया मार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ, जिससे राहगीरों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी।
रातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा और घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही सामने आई है, जो हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है।