केनरा बैंक की ATM को काटकर 6,72,000 रुपये लेकर फरार हो गए अपराधी

0
20
Canara bank atm
Advertisement

Canara Bank ATM looted: राजधानी रांची में रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया हाजी चौक स्थित केनरा बैंक की ATM काट अपराधी छह लाख 72 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। घटना शुक्रवार की रात लगभग तीन बजे की है। घटना को अंजाम देने के लिए चार नकाबपोश अपराधी दो SUV पर सवार होकर आए थे।

इस संबंध में EPS प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी कुमार रितेश ने रातू थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

चार नकाबपोश अपराधी दो SUV पर सवार होकर घटना को अंजाम देने आए थे

रातू पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए आसपास का CCTV फुटेज खंगाल रही है। फुटेज देखने से यह पता चला है कि दो SUV से आए नकाबपोश चार अपराधी नकाब पहने थे।

इनमें एक SUV की निगरानी कर रहा था। रातू पुलिस ने तकनीकी शाखा से घटनास्थल की कॉल डिटेल ली है। गैस कटर मशीन लेकर पहुंचे अपराधियों ने सिर्फ नौ मिनट में ATM काटकर पैसे निकाले और फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार, ATM काटने से पहले अपराधियों ने वहां लगे सायरन का कनेक्शन काट दिया। हालांकि सायरन कटते ही इसकी सूचना तुरंत हेडक्वार्टर को मिल गई।

जबतक रातू पुलिस पहुंचती सभी अपराधी घटना को अंजाम देकर जा चुके थे। इस संबंध में रातू थानाप्रभारी राम नारायण सिंह ने बताया कि ATM में चोरी के मामले में FIR दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। CCTV खंगाल रही है।