झारखंड

रांची पहाड़ी मंदिर सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

रांची: रांची में सावन मास की तीसरी सोमवारी को लेकर पहाड़ी मंदिर (Pahari Mandir) सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं (Devotees) की भीड़ उमड़ी हुई है।

सोमवार अहले सुबह से ही मंदिर के पास ओम नमः शिवाय और हर हर महादेव से पूरा वातावरण गूंज रहा है।

लोग बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण कर सुख और समृद्धि (Happiness and Prosperity) की कामना कर रहे हैं। सुबह से ही राजधानी रांची के सभी मंदिरों में लोगों का तांता लगा हुआ है।

रांची के कांके, कोकर, बूटी मोड़, बरियातू, हिनू, चुटिया के सुरेश्वर धाम, किशोरगंज, हरमू, लालपुर सहित अन्य शिवालयों में भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना (Worship) कर रहे हैं।

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

वहीं दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम, दुमका के बासुकीनाथ, खूंटी के आम्रेश्वर धाम में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने को लेकर भक्तों (Devotee) में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान सुरक्षा (Security) के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सभी मंदिरों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा पहाड़ी मंदिर के समीप हिंदू जागरण मंच की ओर से लोगों को बेलपत्र और दूध भी मुफ्त (Free) में मुहैया कराया जा रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker