धनबाद में युवती के साथ चार युवकों ने किया गैंगरेप

0
21
RAPE
Advertisement

धनबाद: गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र में एक युवती (25 वर्ष) के साथ चार युवकों द्वारा गैंगरेप (Gang Rape) करने का मामला सामने आया है।

युवती की लिखित शिकायत (Written complaint) पर पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

परिजनों को जब गिरफ्तारी की सूचना मिली, तो वे पंचायत प्रतिनिधि के दरबार में पहुंचे और अपने बेटों को बचाने की गुहार लगाई।

इस मामले में रसूख वाले लोगों की तरफ से चारों आरोपियों को बचाने का प्रयास चल रहा है।

इसके साथ ही युवती पर लिखित शिकायत को थाने से वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले के सभी आरोपी हाजत (Hajat) में बंद थे।

घटना से डरी-सहमी हुई है युवती

मामला शुक्रवार की रात दस बजे की है। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि ने गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उरांव को मोबाइल पर सूचना दी कि चार युवकों ने एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) किया है।

इस सूचना पर पुलिस रेस हो गई और राजपुरा कोलियरी के समीप झाड़ी में छुपे सभी आरोपियों को दबोच लिया और उन्हें लाकर हाजत में बंद कर दिया।

इस संबंध में गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उरांव का कहना है कि घटना के बाद युवती काफी डरी हुई है।

अपने परिजनों का नाम और पता भी नहीं बता पा रही है। अब वह लिखित शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने की बात कर रही है। युवकों से पूछताछ (Inquiry) की जा रही है।