Homeझारखंडसाहिबगंज में चौथे दिन भी ED की ड्रोन कैमरा के साथ छापेमारी

साहिबगंज में चौथे दिन भी ED की ड्रोन कैमरा के साथ छापेमारी

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी साहिबगंज में छापेमारी (Raid) कर रही है।

ED अवैध खनन, टेंडर मैनेज कर कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग की लगातार जांच कर रही है। ED की दो टीमें अलग-अलग जांच कर रही हैं।

ड्रोन कैमरा से ली जा रही है खनन क्षेत्र का जायजा

ED की एक टीम मंडरो अंचल क्षेत्र के मिर्जा चौकी स्थित पकड़िया मौजा और सुंदरे मौजा के खनन क्षेत्र में जांच कर रही है।

ED की दूसरी टीम तालझारी अंचल क्षेत्र के खनन क्षेत्र में पहुंचकर क्रशर और पत्थर खदान में जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि ED की टीम Drone Cameras से खनन क्षेत्र का जायजा ले रही है। ED की दोनों टीमों के पास एक-एक Drone Cameras भी है।

इससे पूर्व गुरुवार को ED ने कार्रवाई करते हुए Illegal mining में इस्तेमाल किये जाने वाली 30 करोड़ कीमत के एक जहाज को जब्त किया है।

जहाज का संचालन पंकज मिश्रा और उसके नजदीकी दाहू यादव केकरते थे

जहाज का संचालन पंकज मिश्रा और उसके नजदीकी दाहू यादव के द्वारा किया जा रहा था। इसके अलावा ED ने 45 करोड़ के Stone Chips जब्त किया है। पंकज मिश्रा के करीबी कारोबारी Illegal mining का संचालन करते थे।

इन माइंस से 37 मिलियन क्यूबिक फीट Stone Chips जब्त किया गया है। जहाज के अवैध संचालन को लेकर अलग से ED ने FIR दर्ज कराई है।

उल्लेखनीय है कि ED ने बीते मंगलवार को CM के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन भेजा है।

ED ने अभिषेक प्रसाद को एक अगस्त को उपस्थित होने को कहा है। इससे पहले 19 जुलाई को ED ने CM Hemant Soren के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिये बुलाया था।

पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पंकज मिश्रा अभी ED की रिमांड पर हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

ED की टीम साहिबगंज में खनन विभाग और वन विभाग के कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी लगातार पूछताछ कर रही है।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...