Homeक्राइमझारखंड : एकतरफा प्यार में युवक ने नौवीं की छात्रा की हत्या,...

झारखंड : एकतरफा प्यार में युवक ने नौवीं की छात्रा की हत्या, पहले मारा चाकू, फिर सीने में उतार दीं दो गोलियां

Published on

spot_img

गढ़वा : खरौंधी थाना क्षेत्र के गड़ई टोला में एक युवक ने मंगलवार को एक नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी।

गोली मारने से पहले युवक ने लड़की पर चाकू से वार कर उसका हाथ जख्मी कर दिया था। मृतका का नाम शबनम खातून (15 वर्ष) था। हत्या का आरोपी भी नाबालिग है।

बताया जा रहा है कि शबनम खरौंधी थाना क्षेत्र के करीवाडीह गांव स्थित कछरवा टोला की रहनेवाली थी। वह करीवाडीह हाई स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा थी।

आरोपी युवक भी उसी गांव का है और शबनम का पड़ोसी है। मंगलवार को शबनम अपनी सहेलियों के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। इसी बीच गड़ई टोला के पास घात लगाकर बैठे इंताज अंसारी ने उसका रास्ता रोक लिया।

शबनम ने उसकी इस हरकत का विरोध किया, तो युवक उसके साथ उलझ पड़ा। यह देख शबनम के साथ चल रहीं उसकी सहेलियां इसकी जानकारी शबनम के परिजनों को देने के लिए वहां से चली गयीं।

इधर, रास्ता रोकने को लेकर शबनम और इंताज अंसारी के बीच बहस होने लगी। इसी बीच आरोपी ने चाकू से शबनम के हाथ पर वार कर दिया, जिससे शबनम जख्मी हो गयी।

बोला, आजकल तुम हमसे बात क्यों नहीं कर रही हो?

छात्रा शबनम खातून गांव से एक किमी दूर भलुही उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। स्कूल में छुट्टी होने के बाद वह अपने पांच-सात सहेलियों के साथ घर लौट रही थी।

रास्ते में हमलावर अरहर के खेत में घात लगाकर बैठा था। छात्रा के घर से करीब 500 मीटर दूर रामचंद्र प्रजापति के घर के पास खेत से निकलकर हमलवार सड़क पर आया।

छात्रा को रोकने के बाद उसे पकड़कर सहेलियों से अलग कर शादी के लिए दबाव डालने लगा। उसकी सहेलियों ने बताया कि सामने आकर वह कहने लगा, आजकल तुम हमसे बात क्यों नहीं करती हो…।

शबनम और उसकी सहेलियों ने विरोध किया। सहेलियों ने बचाव करते कहा कि घर जाकर बात करो। इस पर सिरफिरे ने पिस्टल लहराते हुए सबको भाग जाने को कहा। उसनके न भागने पर सबको जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद सहेलियां डर कर वहां से भाग गईं।

झारखंड : एकतरफा प्यार में युवक ने नौवीं की छात्रा की हत्या, पहले मारा चाकू, फिर सीने में उतार दीं दो गोलियां

शबनम ने खुद को बचाने के लिए किया संघर्ष

शबनम खुद को बचाने के लिए युवक से संघर्ष कर ही रही थी कि इसी बीच युवक ने देसी पिस्तौल से शबनम की छाती में दो गोलियां दाग दीं। इससे शबनम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। उसके बाद आरोपी इंताज अंसारी पिस्तौल को शबनम के शरीर पर फेंककर वहां से फरार हो गया।

छात्रा की दादी ने बताया कि एक साल पहले दोनों के बीच रिश्ता था। परिवार वालों ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देखा था। इसके बाद लड़के के परिवार से शिकायत भी की थी। लड़की ने लड़के से रिश्ता खत्म कर दिया था। इसके बाद भी लड़का उसे लगातार परेशान कर रहा था ।

परिवारवालों का कहना मानकर शबनम ने आरोपी से रिश्ता खत्म कर लिया था। युवक उस पर रिश्ता बनाए रखने लिए लगातार दबाव दे रहा था।

जान से मारने की धमकी दे रहा था। छात्रा ने लड़के के परेशान करने वाली बात परिवार को बताई थी। इसके बाद लड़की के परिवार ने लड़के के परिवार से शिकायत की थी। लड़के के माता-पिता ने उसे फटकार भी लगाई थी।

झारखंड : एकतरफा प्यार में युवक ने नौवीं की छात्रा की हत्या, पहले मारा चाकू, फिर सीने में उतार दीं दो गोलियां

इंताज अंसारी द्वारा अक्सर परेशान किये जाने पर शबनम ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की। शबनम के परिजनों ने इसकी शिकायत आरोपी के परिजनों से की, जिस पर इंताज अंसारी को उसके परिजनों ने डांटा-फटकारा था।

उसके बाद आरोपी नौकरी की तलाश में बाहर चला गया था। लेकिन, वहां से लौटने के बाद वह फिर शबनम से रिश्ता रखना चाहता था।

शबनम और उसके परिवारवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। युवक बार-बार धमकी दे रहा था कि वह शबनम को उठा ले जायेगा। अब मंगलवार को उसने शबनम की हत्या कर दी।

झारखंड : एकतरफा प्यार में युवक ने नौवीं की छात्रा की हत्या, पहले मारा चाकू, फिर सीने में उतार दीं दो गोलियां

उधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित परिवार के लोगों और स्थानीय ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। परिवारवालों का कहना था कि पुलिस पहले आरोपी को गिरफ्तार करे, उसके बाद ही वे शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने देंगे।

पुलिस के अधिकारियों की ओर से लोगों को समझाया गया कि अगर वे यहां व्यस्त हो गये, तो अपराधी कहीं दूर फरार हो जायेगा।

उसके बाद परिवार के लोग मान गये। शव को पुलिस ने घटनास्थल से उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश में आस-पास के क्षेत्रों में छापामारी शुरू कर दी है।

पुलिस ने आरोपी की तस्वीर जारी की

थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर मामले को देख रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आरोपी की तस्वीर जारी करते हुए उसके बारे में जानकारी देने या पकड़कर पुलिस को सौंपने की अपील की है।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...