झारखंड

गोड्डा के बड़ी धनकुड़िया गांव में आग लगने से आधा दर्जन घर जले

गोड्डाजिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ी धनकुड़िया गांव (Dhankudiya Village) में आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए।

Badi Dhankudiya Village of Godda: गोड्डाजिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ी धनकुड़िया गांव (Dhankudiya Village) में आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए।

काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से लगभग लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

इस संबंध में पंचायत के मुखिया जंग बहादुर सिंह ने बताया कि घटना डेढ़ से 2:00 बजे दिन के आसपास की है। गुड्डू तांती के घर से अचानक आग लगी।

जब तक आग पर काबू पाया जाता और ग्रामीण इकट्ठा होते तब तक रामसागर तांती, अरुण तांती, देवनारायण तांती, नरेश तांती एवं विसु तांती के घर जलकर राख हो गए। विशु तांती का एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा अन्य व्यक्तियों घर में रखे अनाज, बर्तन कपड़ा सहित कुछ नगदी भी जलकर राख हो गए।

अंचलाधिकारी अभिनव कुमार ने सूचना के बाद गांव पहुंच कर कर्मचारियों से क्षतिपूर्ति का आकलन करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकारी प्रावधान (Government Provision) के तहत जो भी उचित होगा पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।

पंचायत के मुखिया जंग बहादुर सिंह ने कहा कि फिलहाल पीड़ित परिवार को चूड़ा गुड़ चावल एवं अन्य सामान खाने के उपलब्ध करा दिया गया है।

ग्रामीण नवयुवकों ने कहा कि घटना के तीन घंटे बाद तक दमकल की व्यवस्था नहीं हो पाई। ग्रामीण नवयुवक एवं आसपास के लोगों के सहयोग से ढाई से तीन घंटे में आठ पर काबू पाया गया।

यदि समय रहते दमकल (Fire Engine) की व्यवस्था हो जाती तो इतने घर नहीं जलते और लोगों के घर जलने से भी बचाया जा सकता था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker