Hazaribagh Police lathicharged the students : मंगलवार को जेएसएससी सीजीएल एग्जाम रिजल्ट (JSSC CGL Exam Result) को कैंसिल करने के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों पर हजारीबाग पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
दूसरी ओर उग्र छात्रों ने पुलिस पर जमकर पथराव (Stone Pelting) किया। इससे एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वाहनों में पुलिस और आम लोगों के वाहन शामिल हैं।
हजारीबाग बंद का किया था ऐलान
बताया जाता है कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत छात्रों ने हजारीबाग बंद की घोषणा की थी। इसकी छात्रों ने SDO ऑफिस को सूचना भी दी थी।
छात्रों ने शहर में जहां विभिन्न दुकानों को निशाना बनाया और लगभग चार घंटे तक छात्रों ने नेशनल हाईवे को जाम रखा। इस दौरान पुलिस प्रशासन के समझने के बावजूद छात्र इस बात को लेकर अड़े रहे कि परीक्षा का रिजल्ट रद्द किया जाए। बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने भीड़ तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज (lathicharged ) किया।
लगभग आधे घंटे तक पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस ने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल भी तैनाती की गई है।