झारखंड हाइकोर्ट ने दिया JPSC को ये आदेश, क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

NEWS AROMA
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: झारखंड हाइकोर्ट में छठी जेपीएससी के अंतिम परिणाम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने जेपीएससी को छठी जेपीएससी की मुख्य परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों की उत्तरपुस्तिका को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है।

इसके साथ ही अदालत ने कहा कि जेपीएससी सभी सफल अभ्यर्थियों की जानकारी प्रार्थी को सौंप दें, ताकि उन्हें प्रतिवादी बनाते हुए संशोधित याचिका हाइकोर्ट में दाखिल की जा सके।

प्रार्थी दिलीप सिंह के अधिवक्ता विकास कुमार ने कोर्ट में कहा कि हाइकोर्ट के आदेश के तहत मुख्य परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को अखबारों के माध्यम से सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद लगभग 265 अभ्यर्थी हाइकोर्ट के समक्ष अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाज़िर हुए हैं।

कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 जनवरी की तिथि निधारित करते हुए सभी उतर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है।

x