Voting in Jharkhand : सोमवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के चौथे चरण में झारखंड (Jharkhand) के सिंहभूम (Singhbhum), खूंटी (Khunti), लोहरदगा (Lohardaga) और पलामू (Palamu) सीटों पर वोट (Vote) डाले जा रहे हैं।
वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) सहित मौजूदा सांसद गीता कोड़ा, बीडी राम सहित कुल 45 प्रत्याशी मैदान में हैं।
सिंहभूम में कुल 14, खूंटी में सात, लोहरदगा में 15, पलामू में कुल 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
आज जिन चार सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, ये सभी आरक्षित हैं।
पलामू सीट अनुसूचित जाति और अन्य तीन अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इन सीटों पर I.N.D.I.A गठबंधन समर्थित प्रत्याशियों और भाजपा के बीच आमने-सामने की लड़ाई है।
BJP और RJD कार्यकर्ताओं में मारपीट
मिल रही सूचना के अनुसार, पलामू संसदीय सीट के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदगंज प्रखंड स्थित रामबांध गांव के बूथ संख्या-7 पर राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट की घटना हुई है।
राजद समर्थकों ने भाजपा समर्थकों को खदेड़ा। मारपीट की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
सुबह 9 बजे तक कितनी फीसदी वोटिंग?
पलामू 11.47 प्रतिशत
लोहरदगा 10.97 प्रतिशत
खूंटी 12.20 प्रतिशत
सिंहभूम 12.67 प्रतिशत