Jamshedpur News: शहर में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस अब महानगरों की तर्ज पर हाईटेक और चुस्त-दुरुस्त हो गई है। गुरुवार को SSP पीयूष पांडे ने टैंगो मोबाइल यूनिट के 33 जवानों को हाईस्पीड बाइक सौंपी।
इस अवसर पर City SP कुमार शिवाशीष, CCR, DSP मनोज ठाकुर सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान SSP ने जवानों को बाइक संचालन और उनमें लगे अत्याधुनिक फीचर्स की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हर बाइक में GPS ट्रैकर लगाया गया है, जिससे जिला मुख्यालय को उनकी रीयल-टाइम लोकेशन मिलती रहेगी और इससे पुलिस बल की निगरानी और कार्यक्षमता और अधिक सुदृढ़ होगी।
बड़ी गाड़ियों की समस्या खत्म, अपराधियों का पीछा करने में मिलेगी मदद: SSP
SSP ने कहा कि अब तक बड़ी गाड़ियों के कारण संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में समय पर पहुंचना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हाईस्पीड बाइकों से यह समस्या समाप्त होगी और जवान घटनास्थल पर तेजी से पहुंचकर त्वरित कार्रवाई कर सकेंगे।
भगदड़ या पीछा करने जैसी स्थितियों में अपराधियों को पकड़ने में भी ये बाइक बेहद कारगर साबित होंगी। उन्होंने पुलिस मुख्यालय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह पहल जमशेदपुर पुलिस को नई ऊर्जा और गति देगी, जिससे अपराध नियंत्रण में बड़ी मदद मिलेगी और शहर की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।
नागरिकों ने किया स्वागत, अपराधियों के हौसले होंगे पस्त
स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि हाईस्पीड बाइकों से पुलिस की मौजूदगी हर इलाके में समय पर सुनिश्चित हो सकेगी, जिससे अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।
कुल मिलाकर, 33 हाईस्पीड बाइकों से सुसज्जित टैंगो मोबाइल यूनिट अब और अधिक चुस्त-दुरुस्त और सक्षम हो गई है, जिससे जमशेदपुरवासियों को बेहतर और त्वरित सुरक्षा का लाभ मिलेगा।