Jharkhand News: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात 15 मिनट के अंदर दो महिलाओं से पर्स छिनतई की सनसनीखेज घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया। स्कूटी सवार एक युवक ने अलग-अलग जगहों पर दोनों को निशाना बनाया था।
शिकायत मिलते ही गोलमुरी पुलिस ने सिदगोड़ा थाने की मदद से तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को SSP ऑफिस सभागार में सिटी SP कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर मामले का डिटेल में खुलासा किया।
पहली घटना: NML फ्लैट गेट के पास
पहली वारदात पिपला निवासी निधिराम महतो और उनकी पत्नी रूपाली महतो के साथ घटी। मंगलवार रात को एनएमएल फ्लैट गेट के पास स्कूटी सवार ने रूपाली का पर्स झपट लिया। रूपाली ने तुरंत शिकायत दर्ज कराई।
दूसरी घटना, गोलमुरी चर्च के पास
कुछ ही मिनट बाद दूसरी घटना बिरसानगर की कोमल कुमारी के साथ हुई। कोमल बिष्टुपुर से घर लौट रही थीं, तभी गोलमुरी चर्च के पास आरोपी ने उनके कंधे से लटका पर्स छीन लिया। इस पर गोलमुरी थाने में थाना कांड संख्या 137/25 दर्ज किया गया।
आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी और सामान बरामद
पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी शुभम कुमार (विद्यापतिनगर निवासी) को लाल रंग की स्कूटी (JH 05 BX 2164) सहित धर दबोचा। बरामदगी में दोनों महिलाओं के पर्स, मोबाइल फोन, नकद 2750 रुपये, ज्वेलरी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और मेकअप सामान सहित कई चीजें मिलीं। SP ने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है, और उसके अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है।




