मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आवास के समक्ष पांच अगस्त को धरना देने का फैसला

0
14
Hemant-Sorens-residence
Advertisement

खूंटी: कर्रा प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत स्वंयसेवक संघ की बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष Balgovind Mahto की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सरकार से तीन मांगों के संबंध में विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया।

उनकी मांगों में पंचायत स्वयंसेवकों की सेवा स्थायी करने, प्रोत्साहन राशि को हटाकर उचित मानदेय देने और पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का नाम पंचायत सहायक रखने की मांग शामिल हैं।

आहूत धरने को सफल बनाने का निर्णय लिया गया

मौके पर खूंटी और तोरपा के विधायकों को मांगों के संबंध में शनिवार को ज्ञापन (Memorandum) सौंपने का निर्णय लिया गया।

इसके अलावा मांगों को लेकर पांच अगस्त को पूरे झारखंड के स्वयंसेवकों (Volunteers) द्वारा मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आहूत धरने को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में बलराम सिंह, सोहन गोप, मंगरा तोपनो, राहुल कुमार, देवनाथ महली आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।