Jharkhand Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाले से जुड़े फर्जी बैंक गारंटी मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की जांच लगातार जारी है. इस मामले में शनिवार को गिरफ्तार किए गए मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी (Marshan Innovative Security) के निदेशक जगन तुकाराम देसाई को रविवार को रांची लाया गया।
एसीबी की टीम उन्हें फ्लाइट से रांची एयरपोर्ट लेकर पहुंची. एयरपोर्ट से सीधे उन्हें कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी है।
फर्जी बैंक गारंटी देकर JSBCL से की गई धोखाधड़ी
ACB रांची थाना कांड संख्या 09/2025 के तहत यह कार्रवाई की गई है. एसीबी की टीम ने जगन तुकाराम देसाई को गुजरात के पोखरण स्थित सप्तगिरी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी (Cooperative Housing Society) से गिरफ्तार किया था. यह मामला मेसर्स मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, कंपनी को ई-टेंडर की निविदा शर्तों के तहत झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के पक्ष में जोन-04 (धनबाद) के लिए बैंक गारंटी जमा करनी थी. लेकिन कंपनी ने नियमों का पालन नहीं किया और JSBCL के साथ धोखाधड़ी करते हुए फर्जी बैंक गारंटी जमा कर दी।
ACB की जांच के दौरान यह सामने आया कि इस
फर्जीवाड़े में जगन तुकाराम देसाई की भूमिका अहम थी. जांच में उनके खिलाफ ठोस साक्ष्य मिलने के बाद एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया.
अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मिले सबूत इस बात की पुष्टि करते हैं कि बैंक गारंटी जानबूझकर फर्जी तरीके से दी गई थी।
फिलहाल, ACB इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. जांच टीम अन्य जुड़े लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है. साथ ही, इस फर्जीवाड़े से जुड़े पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, ताकि इस घोटाले में शामिल सभी दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।


