झारखंड : मां ने बेटी का अश्लील वीडियो वायरल करने के खिलाफ दर्ज कराया FIR, जानिए पीड़िता पर क्या पड़ा असर…

0
18
Porn Videos
#image_title
Advertisement

पलामू: Hazaribagh में हुसैनाबाद थाना (Hussainabad Police Station) क्षेत्र के बुधवा गांव की एक महिला ने अपनी बेटी का अश्लील वीडियो (Porn Videos) सोशल मीडिया पर वायरल करने के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज (FIR) कराई है।

पीड़िता की मां ने कहा है कि उसकी बेटी 31 मार्च को अपने घर से कन्या उच्च विद्यालय हुसैनाबाद में एडमिट कार्ड (Admit Card) निकालने गई थी।

वह नहर मोड़ के समीप साइकल खड़ी करके कुछ दूर खेत में पीरीयड (Periods) की वजह से बैठी थी।

इसी क्रम में मेरे गांव के ही दो लड़के निशू और अंकित कुमार सिंह ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

तनाव में आकर बेटी ने खाया कीटनाशक

मां का कहना है कि तनाव में आकर बेटी ने कीटनाशक दवा (Pest Control Medicine) खा ली। जब वह बेटी के पास गईं तो देखा कि वह उल्टी कर रही है।

उसे तुरंत हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए MMCH मेदनीनगर रेफर कर दिया गया।

हुसैनाबाद पुलिस पीड़िता की मां के आवेदन पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।