झारखंड में तैनात 10 ASI का तबादला

0
21
police transfer
Advertisement

10 ASI Posted in Jharkhand: राज्य के जिलों में तैनात 10 ASI का तबादला विशेष शाखा किया गया है। DGP के आदेश पर DIG कार्मिक ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। विशेष शाखा के अनुरोध पर यह तबादला (Transfer) किया गया है।

इसमें बोकारो जिलाबल में तैनात ASI अशोक कुमार सिंह, प्रदुम्न सिन्हा, रांची जिलाबल में तैनात ASI अभय कुमार ओझा, बंधन तिर्की, सुनील कुमार, जमशेदपुर जिलाबल में तैनात SI जीतवाहन महतो, विराज हेंब्रम, धनबाद जिलाबल में तैनात SI रणवीर कुमार सिंह, सुक्का उरांव और साहेबगंज जिलाबल में तैनात अनिल उरांव का तबादला विशेष शाखा रांची किया गया है।

संबंधित SSP ओर SP को अविलम्ब विरमित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अनुपालन प्रतिवेदन भी मांगा गया है।