Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने चाकुलिया थाना क्षेत्र के आमाभुला गांव में हुए जानलेवा हमले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल लोहे की कटारी भी बरामद कर ली।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना बुधवार सुबह की है, जब गांव के तपन महतो पर किसी ने लोहे की कटारी से हमला कर दिया। हमले के बाद तपन की हालत गंभीर हो गई। पीड़ित की पत्नी छायारानी महतो ने तुरंत चाकुलिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर कांड संख्या 64/2025 दर्ज की गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की और मुख्य आरोपी मनिंद्र महतो (35 वर्ष) को उसके घर से धर दबोचा। पूछताछ के दौरान मनिंद्र ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसके इशारे पर पुलिस ने लोहे की कटारी जब्त कर ली, जो हमले में इस्तेमाल हुई थी।
आरोपी को भेजा गया जेल
मुख्य आरोपी मनिंद्र महतो को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच जारी रखे हुए है, ताकि अन्य संभावित संलिप्तताओं का पता लगाया जा सके।




