Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने सोमवार, 25 अगस्त 2025 को झारखंड विधानसभा में महाधिवक्ता राजीव रंजन द्वारा लिखित पुस्तक ‘बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर: A Touch of the Divine (दिव्यता का स्पर्श)’ का औपचारिक विमोचन किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने लेखक राजीव रंजन को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
पुस्तक की विशेषताएं
महाधिवक्ता राजीव रंजन द्वारा रचित यह पुस्तक बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को गहराई से दर्शाती है। इसमें देवघर के इस पवित्र ज्योतिर्लिंग की प्राचीनता और वैधानिक पहलुओं को भी रेखांकित किया गया है, जो पाठकों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से समृद्ध अनुभव प्रदान करती है।