राज्यपाल से अमर बाउरी ने की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

राज्यपाल (Governor) संतोष कुमार गंगवार से बुधवार को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी (Amar Kumar Bauri) के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की।

Digital Desk

Amar Bauri met the Governor: राज्यपाल (Governor) संतोष कुमार गंगवार से बुधवार को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी (Amar Kumar Bauri) के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की।

शिष्टमंडल के जरिये राज्यपाल को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि रांची जिला के नरकोपी थाना क्षेत्र के सरवा ग्राम पंचायत के मुखिया प्रभा किस्पोस्ट्टा थे, उन्हें विधि असंगत कार्रवाई करते हुए मुखिया पद से हटाया गया। ज्ञापन में एक मुखिया को बिना किसी विधिक प्रक्रिया के हटाने की आलोचना की गई है।