Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले के पांडू क्षेत्र के मुरूमातू में मछली मारने के बहाने एक बाइक चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी गई बाइक बरामद कर ली गई। गुरुवार को सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
पुलिस ने मुसीखाप के आनंद कुमार (23 वर्ष), कजरूखुर्द के अवधेश माली (20 वर्ष) और पिपरी (मुरूमातू) के अनीस रवि (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। चोरी की बाइक Hero HD Deluxe (Registration Number: JH-03-Q-1645) को मुसीखाप के आनंद कुमार के पुराने खपरैल घर से बरामद किया गया।
क्या है पूरा मामला?
पांडू थाना प्रभारी विगेश कुमार राय के अनुसार, 27 अगस्त को मुरूमातू के नौडीहवा टोला के निवासी अरूण पाल ने अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पता चला कि घटनास्थल के पास कुछ लड़के मछली मारने के बहाने घूम रहे थे। पुलिस ने अवधेश माली और अनीस रवि की पहचान की और उन्हें हिरासत में ले लिया। कड़ी पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि आनंद कुमार के साथ मिलकर उन्होंने बाइक चोरी की थी।
आरोपियों ने बताया कि मछली मारने का बहाना बनाकर उन्होंने बाइक को धकेलते हुए हिसड़ा पांडू तक पैदल ले गए। वहां से गाड़ी को डायरेक्ट स्टार्ट कर तीनों सवार होकर भाग निकले। चोरी के बाद बाइक को मुसीखाप में छुपा दिया और अपने-अपने घर चले गए।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी विगेश कुमार राय के साथ सहायक अवर निरीक्षक रंजन कुमार सिंह, बृज किशोर कुमार और थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे। पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की आगे जांच शुरू कर दी है। यह घटना इलाके में चोरी की बढ़ती प्रवृत्ति को लेकर चिंता बढ़ा रही है।