चतरा के बिनोद कुमार सिंह बने इंडियन बैंक के CEO और MD

0
35
Binod-Kumar
#image_title
Advertisement

Indian Bank CEO and MD Binod Kumar : चतरा (Chatra) जिले के पंदनी पंचायत के मायापुर गांव निवासी और सेवानिवृत्त शिक्षक नकुल देव सिंह के पुत्र Binod Kumar Singh को इंडियन बैंक (Indian Bank) का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया गया है।

उन्होंने 16 जनवरी को अपना पदभार ग्रहण किया।

बिनोद कुमार सिंह की इस उपलब्धि से न केवल उनके गांव बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन हुआ है।

इससे पहले वे पंजाब नेशनल बैंक (Panjab National Bank) में निदेशक के रूप में कार्यरत थे। उनकी नियुक्ति वित्तीय सेवा संस्था ब्यूरो (FSIB) की सिफारिश पर हुई, जिसे प्रधानमंत्री Narendra Modi की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी।

बिनोद कुमार सिंह की सफलता ने गांव के लोगों में उत्साह और गर्व का माहौल पैदा कर दिया है। उनकी इस उपलब्धि को क्षेत्र के लोग एक प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं।