रांची में चुनाव को लेकर ट्रैफिक में किया गया बदलाव

News Aroma Desk

Changes made in Traffic Due to Elections: रांची लोकसभा क्षेत्र (Ranchi Lok Sabha constituency) में चुनाव को लेकर शनिवार को ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Management) में बदलाव किया गया है। यह बदलाव मतदान समाप्ति के बाद किया गया है।

ट्रैफिक SP कैलाश करमाली ने शुक्रवार को बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र के रांची, कांके, सिल्ली, हटिया, खिजरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है।

मतदान समाप्ति के बाद मतदान पदाधिकारी और कर्मी EVM को पंडरा स्थित ब्रजगृह में जमा किया जायेगा। इस दौरान काफी संख्या में वाहनों मूवमेंट होगा। इसे ध्यान में रखते हुए रांची शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

ये होंगे बदलाव

-25 मई को शाम चार बजे से सुबह तीन बजे तक पिस्का मोड़ से तिलता चौक तक चुनाव संबंधी वाहन और आपातकालीन वाहन को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

-पिस्का मोड़ से आगे जाने के लिए पिस्का मोड़ से बाये मुड़कर कटहल मोड़ होत हुए तथा न्यू मार्केट चौक से कांके रोड होते हुये Ring Road से अपने गंतव्य स्थान तक वाहन जा सकेंगे।

-तिलता चौक से पिस्का मोड़ की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन तिलता चौक से बायें मुड़कर रिंग रोड और दाहिने मुड़कर रिंग रोड से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।

– रांची शहर के अन्य मार्गों में ट्रैफिक व्यवस्था यथावत रहेगी । जरूरत पड़ने पर अवश्यकतानुसार मार्ग में बदलाव किया जायेगा।

x