झारखंड में अधिवक्ताओं के लिए CM हेमंत सोरेन ने लॉन्च की स्वास्थ्य बीमा योजना, 5 लाख तक का कैशलेस ट्रीटमेंट

0
47
CM Hemant Soren launched health insurance scheme for advocates in Jharkhand, cashless treatment up to Rs 5 lakh
Advertisement

CM Hemant Soren launched health insurance scheme :झारखंड ने हिस्ट्री रच दी! झारखंड हाईकोर्ट और राज्य के तमाम जिलों में प्रैक्टिस करने वाले 27,000 अधिवक्ताओं और उनके आश्रितों को हेल्थ सिक्योरिटी का पावरफुल कवच देने वाला झारखंड पहला राज्य बन गया है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार (3 मई 2025) को रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में झारखंड अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना का ग्रैंड लॉन्च किया।

इस मेगा इवेंट में सीएम ने कई वकीलों को हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड्स सौंपकर हेल्थ प्रोटेक्शन का सिम्बॉलिक कदम उठाया।

इस पाथब्रेकिंग योजना का मकसद है न्याय के रखवालों को फाइनेंशियल स्ट्रेस से बचाना और हेल्थ इमरजेंसी में कैशलेस ट्रीटमेंट मुहैया कराना।

झारखंड राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना (JSAS) के तहत यह स्कीम झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति से रजिस्टर्ड वकीलों को 5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का हेल्थ कवर देगी।

गंभीर बीमारियों में 10 लाख तक का एडिशनल कवर भी मिलेगा।

कैसे करें अप्लाई?

वेबसाइट: sehis.jharkhand.gov.in पर रजिस्टर करें।

प्रोसेस: नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, पासवर्ड डालकर साइन अप करें। OTP वेरिफिकेशन के बाद फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें।

वेरिफिकेशन: बीमा कंपनी डिटेल्स चेक कर पॉलिसी इश्यू करेगी।