गर्मी के कारण राजधानी के तीनों डैमों का घटा जलस्तर, बढ़ सकता है जल संकट

Digital Desk

Ranchi Dams Water Level : गर्मी के कारण राजधानी Ranchi के तीनों डैमों (Dam) का जलस्तर (Water Level) सामान्य से घट गया है।

बताया जाता है कि फिलहाल कांके (Kanke Dam) (गोंदा), रुक्का (Rukka Dam) (गेतलसूद) और हटिया डैम (Hatia Dam) में क्षमता से आठ से 19 फीट तक पानी कम है।

विभागीय अभियंताओं का कहना है कि पिछले साल राज्य में 1444 मिमी वर्षा हुई। इसके बावजूद डैमों में क्षमता से पानी कम रहना अच्छे संकेत नहीं हैं।

फिलहाल आपूर्ति के लिहाज से डैमों में पर्याप्त पानी है।

वहीं, मानसून (Monsoon) शुरू होने में अभी लगभग एक माह का समय बचा है। इस बीच बारिश नहीं हुई, तो राजधानी में जलसंकट उत्पन्न हो सकता है।

हटिया डैम का जलस्तर

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हटिया डैम की क्षमता 39 फीट है। इसमें फिलहाल 20 फीट छह इंच पानी है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग नौ फीट कम है।

20 मई 2023 को हटिया डैम का जलस्तर 29.2 फीट था। इधर, कांके डैम की क्षमता करीब 28 फीट है।

यहां वर्तमान में क्षमता से करीब नौ फीट कम (19 फीट पांच इंच) पानी भरा है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब दो फीट अधिक। रुक्का डैम (गेतलसूद डैम) की अधिकतम क्षमता 36 फीट है।

फिलहाल यहां क्षमता से 16 फीट कम (20 फीट चार इंच) पानी है।

x