धनबाद में कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह के आवास पर ED की रेड

0
19
ED raid in Dhanbad
Advertisement

ED raid in Dhanbad : कोयला कारोबारी सह स्वास्थ्य विभाग के पूर्व संविदा कर्मी प्रमोद सिंह (Pramod Singh) के आवास पर एक बार फिर से मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापेमारी करने पहुंची है।

जानकारी के अनुसार आज अहले सुबह EDकी टीम सरायढेला थाना क्षेत्र के सहयोगी नगर फेज 03 स्थित प्रमोद सिंह के आवास पर पहुंच छापेमारी (Raid) की कार्रवाई कर रही है। EDकी यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि प्रमोद सिंह ने पूर्व में स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मी रहते करोड़ो का घोटाला किया था। इस बाबत बीते 04 जुलाई को ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन घोटाला (National Health Mission Scam) मामले में ED की टीम ने धनबाद स्थित प्रमोद सिंह समेत पांच लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की थी। इस दौरान टीम ने प्रमोद सिंह के तीन वाहन समेत कई कागजातों को जब्त कर अपने साथ रांची ले गई थी।