Jharkhand News: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में गणेश पूजा के दौरान हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी राहुल राय को पुलिस ने धर दबोचा है। उसे तामुलिया रोड के ब्रह्मानंद अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया।
तलाशी में पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। इस घटना ने साकची के राज क्लब में 26 अगस्त की रात मची अफरातफरी को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है।
क्या हुआ था उस रात?
सिटी SP कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को साकची SSP कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 26 अगस्त 2025 की रात करीब 11 बजे राज क्लब गणेश पूजा समिति की ओर से आयोजित म्यूजिक पार्टी में बवाल हो गया। राहुल तिवारी और सूरज तिवारी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ, जो गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गया।
इसी दौरान राहुल तिवारी का दोस्त राहुल राय वहां पहुंचा और सूरज तिवारी को जान से मारने की नीयत से देशी कट्टे से गोली चला दी। सौभाग्य से गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन पूजा पंडाल में भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद की शुरुआत कुछ युवकों द्वारा स्टेज पर चढ़कर युवतियों से छेड़खानी की कोशिश से हुई थी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना के बाद साकची थाना पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। पूजा समिति के सदस्य सुमंत नायक की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। साकची थाना प्रभारी की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने 27 अगस्त को राहुल तिवारी (26) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अब मुख्य आरोपी राहुल राय की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इस केस को लगभग सुलझा लिया है। सिटी SP ने बताया कि राहुल राय के पास से बरामद देशी कट्टा वही है, जिसका इस्तेमाल गोलीकांड में हुआ था। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच भी जारी है।
राहुल राय का आपराधिक इतिहा
सपुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि राहुल राय का आपराधिक रिकॉर्ड काफी पुराना है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं।
सिटी SP ने कहा कि राहुल राय की गिरफ्तारी से न सिर्फ इस गोलीकांड का खुलासा हुआ, बल्कि साकची इलाके में आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगेगी।