HomeझारखंडJBVNL लगा रहा विशेष कैंप, बिजली बिल, स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्या...

JBVNL लगा रहा विशेष कैंप, बिजली बिल, स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्या होगी दूर

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

JBVNL is Organizing Special Camp : बिजली उपभोक्ता अपने मोबाइल को Smart Meter से जरूर लिंक कराएं। इससे बिजली बिल समेत अन्य जानकारी मोबाइल पर ही मिल सकेगी। वैसे उपभोक्ता जिनका पुराना मीटर अभी भी चल रहा है, वे स्मार्ट मीटर से उसे रिप्लेस करा लें।

अगर उनका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो वे इसके लिए JBVNL के कंप्लेन नंबर 0651-2710002 या 1912 पर फोन कर लिंक करा सकते हैं। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के GM रांची पीके श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि निगम उपभोक्ताओं की सभी तरह की शिकायत को दूर करने के लिए प्रयासरत है। इसी के तहत शहर के 17 स्थानों पर 26 अगस्त से विशेष कैंप लगेगा। अगर किसी उपभोक्ता के बिजली बिल में सुधार करवाने की आवश्यकता है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

इन जगहों पर लगेगा विशेष कैंप

उपभोक्ताओं की शिकायतों को दूर करने के लिए 17 स्थानों पर विशेष कैंप लगेगा। 26 से 28 अगस्त तक लगने वाले कैंप में उपभोक्ता कार्यालय अवधि में Electricity Bill में सुधार का आवेदन, मोबाइल लिंक कराने सहित अन्य समस्याओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पुराना विधानसभा PSS, अवर प्रमंडल डोरंडा कार्यालय, अवर प्रमंडल तुपुदाना कार्यालय, सैनिक बाजार मेन रोड, हरमू PSS, अशोक नगर बिजली कार्यालय, पुंदाग PSS, लालपुर बिजली कार्यालय, RMCH बिजली कार्यालय, मोरहाबादी PSS, राजभवन PSS, कांके बिजली कार्यालय, रातू रोड बिजली कार्यालय, Tatisilwe बिजली कार्यालय, पीतांबरा पैलेस और अमेठिया नगर के कार्यालय में कैंप लगेगा।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...