Jharkhand News: झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान शुक्रवार को कोडरमा पहुंचे। उन्होंने ज्यूडिशियल डिविजन और एनटायर कोर्ट परिसर का इंस्पेक्शन किया। उनके साथ उनकी वाइफ अमनदीप चौहान, झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मनोज प्रसाद भी प्रेजेंट थे।इससे पहले कोडरमा परिसदन में उनका ग्रैंड वेलकम कोडरमा ज्यूडिशियरी और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की साइड से किया गया। साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कोडरमा ज्यूडिशियल डिविजन का इंस्पेक्शन करने के बाद वे तिलैया डैम के लिए डिपार्ट हो गए।
इस दौरान कोडरमा ज्यूडिशियल डिविजन में क्रेच का चीफ जस्टिस ने रिबन कटिंग से इनॉगरेशन किया।इस ऑकेजन पर प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज बाल कृष्ण तिवारी, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट अमितेश लाल, डिस्ट्रिक्ट जज फर्स्ट गुलाम हैदर, डिस्ट्रिक्ट जज सेकंड संजय कुमार चौधरी, डिस्ट्रिक्ट जज थर्ड राकेश चंद्रा, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अमित कुमार वैश, एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मनोरंजन कुमार, जूनियर जज थर्ड श्रीमती प्रज्ञा बाजपेई, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के सेक्रेटरी गौतम कुमार, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास शिवांगी प्रिया, नमिता मिंज एवं ज्योत्सना पाण्डेय व मुंसिफ मिथिलेश कुमार के अलावा कोडरमा डिप्टी कमिश्नर ऋतुराज, एडिशनल कलेक्टर पूनम कुजूर, डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर ऑफिसर कनक तिर्की, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पुलिस डिप्टी सुपरिंटेंडेंट हेडक्वार्टर्स रतिभान सिंह सहित अन्य पीपल प्रेजेंट थे।