Jharkhand News: खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में डुमारी गांव के दो युवकों, अमन लकड़ा और सुरा बारला, को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।
कैसे हुआ अपराध?
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता अपने भाई के साथ डोडमा बाजार गई थी। लौटते वक्त दोनों सड़क पर ऑटो का इंतजार कर रहे थे। तभी अमन लकड़ा और सुरा बारला अलग-अलग बाइक पर वहां पहुंचे। अमन ने नाबालिग के भाई को सुरा की बाइक पर बैठने को कहा और नाबालिग को अपनी बाइक पर बिठा लिया। दोनों ने भाई को भरोसा दिलाया कि वे उसकी बहन को सुरक्षित घर पहुंचा देंगे।
लेकिन इसके बजाय, अमन ने नाबालिग को सेमला जंगल ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने अपने दोस्त सुरा बारला को फोन कर बुलाया। सुरा ने नाबालिग को अपने घर ले जाकर तीन बार दुष्कर्म किया।
नाबालिग ने दिखाई हिम्मत, पुलिस में शिकायत दर्ज
शनिवार को जब सुरा के परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला, तब नाबालिग मौका पाकर वहां से भागी और अपने घर पहुंची। इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ जरियागढ़ थाना पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच कर रही है। दोनों आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया।


