मनी लांड्रिंग मामला : महावीर और राकेश के खिलाफ आरोप गठित

News Aroma Desk
#image_title

Charges framed against Mahavir and Rakesh: मनी लांड्रिंग (Money Laundering) के आरोपित महावीर प्रसाद रूंगटा और राकेश कुमार सिंघानिया सहित दोनों के चार कंपनियों पर PMLA की विशेष न्यायाधीश PK शर्मा की कोर्ट ने मंगलवार को आरोप गठित किया है।

26 जून से मामले में गवाही शुरू होगी। अभियोजन पक्ष की ओर से Court में गवाह पेश किया जाएगा।

महावीर प्रसाद रूंगटा और राकेश कुमार सिंघानिया पर 4.33 करोड़ रुपए की मनी लांड्रिंग करने का आरोप है।

ED इन दोनों आरोपितों की कंपनियों की 4.10 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त कर चुकी है। दोनों पर लौह अयस्क की तस्करी के लिए फर्जी चालान पर Transportation कर अवैध कमाई कर Money Laundering करने का आरोप है।

x