झारखंड

जेल में महिला बंदी से रेप और गर्भपात की झूठी खबर मामले में अब दर्ज होगी FIR

जांच में कथित चिट्ठी भेजे जाने की बात से महिला ने किया है इनकार

Rape and Abortion of Female Prisoner case: खूंटी जेल में महिला बंदी के साथ जेल कर्मियों द्वारा Rape और गर्भपात (Abortion) कराये जाने की झूठी खबर के मामले में जिला प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है।

उक्त मामले में अब प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जायेगी। उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा है कि जांच में महिला बंदी द्वारा कथित चिट्ठी भेजे जाने की बात से महिला ने इनकार किया है।

उसने कहा है कि चिट्ठी में उनको Hand Writing नहीं है और न ही उनका हस्ताक्षर है उपायुक्त ने कहा कि पत्र में जो आरोप लिखा गया है, उस मामले में अलग से गहन रूप से जांच की जायेगी इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

जिसमें महिला के जाली हस्ताक्षर कर और उसका नाम का प्रयोग कर चिट्ठी विभिन्न संस्थानों को भेजा गया। इस पूरे प्रकरण की पुलिस से भी जांच कराई जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker