रांची में पूर्व पार्षद वेदप्रकाश को गोली मारने वाला राहुल उर्फ पुतूल गिरफ्तार

0
20
Rahul alias Putul, who shot former councilor Vedprakash in Ranchi
Advertisement

Rahul alias Putul, who shot former councilor Vedprakash in Ranchi: रांची के विधानसभा थाना पुलिस ने पूर्व पार्षद वेदप्रकाश सिंह (Councilor Vedprakash Singh) को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी राहुल जयसवाल उर्फ पुतूल को गिरफ्तार किया है।

SSP चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) के गोरा बाजार थाना क्षेत्र से की गयी है।

घटना को अंजाम देने के लिए राहुल को 70 हजार रुपये मिलने थे। SSP ने बताया कि सात जुलाई को पूर्व पार्षद वेद प्रकाश को गोली मारकर अपराधियों ने घायल कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT टीम का गठन किया गया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।