गिरिडीह के मेडिकल हॉल में चल रहा था लिंग जांचने का गंदा काम, पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

0
25
Raid in Lakshmi Medical Hall
Advertisement

Raid in Lakshmi Medical Hall : कोडरमा प्रशासन और स्वास्थय विभाग (Health Department) की टीम ने गिरिडीह पुलिस की सहायता से गिरिडीह जिले के सरिया थाना अंतर्गत लक्ष्मी मेडिकल हॉल में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन (Portable Ultrasound Machine) व अन्य सामान बरामद किया हैं।

पुलिस ने मेडिकल हॉल से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वही छापेमारी के बाद से मेडिकल हॉल का संचालक फरार है।

मामले में कोडरमा DC मेघा भारद्वाज को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरिडीह के Medical Hall में गैर कानूनी तरीके से गर्भ में लिंग जांचने का काम किया जा रहा है। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर DC मेघा भारद्वाज ने विशेष टीम गठित की।