Jharkhand Crime News: रांची के प्रतिष्ठित व्यवसायी और बिल्डर कृष्ण गोपालका को फोन पर 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। ये धमकी दुबई में छिपे कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम से आ रही है, जो धनबाद के वासेपुर का बदमाश है। पैसे न देने पर गोपालका और उनके बेटे को गोली मारने की धमकी दी जा रही है। इससे पूरा परिवार डरा हुआ है। गोपालका ने लालपुर थाने में FIR दर्ज कराई है।
कैसे शुरू हुई धमकियां?
14 सितंबर की दोपहर से व्हाट्सएप कॉल, मैसेज और वीडियो के जरिए रंगदारी की मांग हो रही है। पहले दिन गोपालका के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा ऑडियो मैसेज और एक पुरानी घटना का वीडियो भेजा गया। आरोपी ने खुद को प्रिंस खान दुबई बताया और 10 करोड़ मांगे।
धमकी दी कि पैसा न दिया तो परिवार को मार देंगे। 15 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय नंबर से फिर मैसेज-वीडियो आया, जिसमें हथियार लहराते फायरिंग के दृश्य थे। आरोपी ने कहा कि नंबर ब्लॉक किया या पुलिस में शिकायत की तो गोपालका परिवार की हत्या कर देगा। बेटे को भी व्हाट्सएप कॉल पर धमकाया गया।
घर-कार्यालय पर नजर का दावा
प्रिंस खान ने गोपालका के घर और ऑफिस की वीडियो भेजीं, दावा किया कि वो सब पर निगरानी रख रहा है। इससे परिवार भयभीत हो गया। गोपालका ने FIR में साफ कहा कि ये सब सुनियोजित है। प्रिंस खान धनबाद का कुख्यात गैंगस्टर है, जो दुबई भाग गया था। उसके गैंग के कई सदस्य पहले पकड़े जा चुके हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
लालपुर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। SSP चंदन सिन्हा ने कहा कि साइबर सेल और इंटरनेशनल एजेंसियों के साथ मिलकर जांच हो रही है। व्हाट्सएप नंबर्स ट्रेस किए जा रहे हैं। गोपालका को सिक्योरिटी बढ़ाने का ऐलान किया गया। रांची में रंगदारी के ऐसे केस बढ़ रहे हैं, खासकर बिजनेसमैन को टारगेट किया जा रहा। पुलिस ने अपील की कि ऐसी धमकियां मिलने पर तुरंत रिपोर्ट करें।
क्या है प्रिंस खान का बैकग्राउंड?
प्रिंस खान वासेपुर गैंग का सरगना है, जो हत्या, रंगदारी और एक्सटॉर्शन के कई केसों में वांटेड है। धनबाद पुलिस ने उसके गैंग के 6 सदस्यों को दिसंबर 2024 में गिरफ्तार किया था। वो दुबई से ऑपरेट करता है। इस केस से साफ है कि गैंगस्टर अब डिजिटल तरीके से अपराध कर रहे।




